शेरकोट/बिजनौर- अंतरराष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर आज उन्नति का प्रयास वेलफेयर सोसायटी की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय चिकित्सकों को सम्मानित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।
शेरकोट के निकट रामसहाय वाला में स्टार मंडप के प्रांगण मे सामाजिक संगठन उन्नति का प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सराहनीय कदम उठाते हुए पूर्ण काल में अपनी सेवा से जनता को स्वस्थ एवं निरोग बनाने वाले डॉक्टरों का सम्मान विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में प्रतिभावान बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई साथ ही साथ शेरकोट के मशहूर गायक हाशिम ने भी देशभक्ती दिखाते हुए भक्ति गीत गाया इसी के चलते देश रंगीला रंगीला गीत पर भी दो बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य किया नृत्य को देखकर आयोजन में आए अतिथियों का मन प्रफुल्लित हो गया उन्नति का प्रयास वेलफेयर सोसाइटी का वहां उपस्थित जनों ने हृदय से आभार व्यक्त किया और समय-समय पर उन्नति का प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह से उन्नति के मार्ग पर चलते रहने के लिए सहयोग की बात कही इस समय मुख्य अतिथि एसआई रमेश तोमर व मनजीत हेड मौर्य अन्य पुलिस कर्मी के साथ-साथ कई प्रकार के चिकित्सक भी उपस्थित रहे चिकित्सा के साथ-साथ स्थानीय संवाददाताओं का भी सम्मान इस सम्मान समारोह में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन उन्नति का प्रयास वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य गणों एवं पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र का सराहनीय कार्यों में उच्च शिखर पर स्थित होते हुए शुभम कुमार राजपूत अध्यक्ष, रियाजुद्दीन उपाध्यक्ष, दीपक शर्मा जिला अध्यक्ष, नौशाद जिला उपाध्यक्ष, नाजिम जिला महासचिव, वाहिद मंडल अध्यक्ष, सोनू शर्मा सदस्य, नीतू सिंह सलाहकार और दिलशाद सदस्य आदि ने पूर्ण सहयोग दिया । डॉ नाजिर डॉ नदीम, डॉ शाहिद, डॉ फैजान, डॉ आसिफ, डॉ जितेंद्र, डॉ पवन, डॉ प्रीतम, डॉ अतुल सिंह, डॉ यशवंत, डॉक्टर सन्गराम सिंह डॉ दीपक, डॉ चंद्रपाल, डॉ जितेंद्र, डॉ कृष्ण, पत्रकार शुभम बिड़ला, अमित कुमार रवि आदि को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट -अमित कुमार रवि