उनासी गांव के राशन डीलर की शिकायत की जांच करने पहुंचे अधिकारी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत उनासी मे राशन डीलर पर कम राशन देने तथा अभद्रता करने के गांव वालों के आरोपों के बाद पूरे प्रकरण की जांच शुरू हो गई है। पूर्ति विभाग के निरीक्षक ने गांव पहुंचकर मामले की जांच की और उपभोक्ताओं से भी बातचीत की। पिछले दिनों गांव के लोगों ने प्रधान सहित राशन डीलर पर कम राशन देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम मीरगंज से शिकायत की थी। शिकायत के बाद मामले मे अब जांच शुरू करा दी गई है। इस सिलसिले मे बुधवार को गांव में पहुंचे पूर्ति निरीक्षक मोहम्मद याकूब ने महिलाओं व पुरुषों से बातचीत की तथा 18 लोगों के लिखित बयान भी लिए। उपभोक्ताओं ने यह आरोप लगाए थे कि डीलर द्वारा प्रति कार्ड पर एक किलो से डेढ़ किलो कम राशन दिया जाता है। शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नही होती है। अब इस मामले की जांच शुरू हुई है। पूर्ति निरीक्षक मोहम्मद याकूब ने बताया कि गांव के लोगो ने राशन कम देने शिकायत की थी उसी आधार पर गांव पहुंच कर लोगों से बातचीत कर व्यान दर्ज कर किये है। जांच कर कोटा डीलर के खिलाफ उचित कार्यवाही जाएगी। वही कोटा डीलर ओमप्रकाश का कहना है कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *