बहेड़ी, बरेली। ससुर के कहने पर दिए पैसे मांगने पर बरेली के एक परिवार ने दिव्यांग के साथ घर में घुसकर मारपीट की। मामले मे कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। नगर के मोहल्ला महादेवपुरम निवासी दिव्यांग राममूर्ति सक्सेना का कहना है कि साल भर पहले उनके ससुर विनोद प्रकाश से उन्हीं के पड़ोसी बरेली महानगर निवासी राधेश्याम गुप्ता और उनके बेटे पीयूष ने 2.25 लाख रुपये उधार लिए थे। कुछ समय बाद जब उसने उधार के दिए उक्त पैसे मांगे तो पर वे बहानेबाजी करने लगे। बीती नवंबर में राधेश्याम, उनका बेटा और पुत्रवधू निवासी जटवारा, केला बाग थाना किला उनके ससुर के घर आए और गाली-गलौज करते हुए उस पर जानलेवा हमला कर दिया। शिकायत पर किला थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। राममूर्ति का आरोप है कि बीती 26 नवंबर को उक्त लोग उनके बहेड़ी आ धमके और रैक में रखे 5000 रुपये लूट लिए। साथ ही डंडे मार कर स्कूटी तोड़ दी। पुलिस से शिकायत किए जाने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट की शरण में जाना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने राधेश्याम, पीयूष और रजनी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।।
बरेली से कपिल यादव