वाराणसी/पिंडरा- ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल संत नारायण बाबा इंटर कालेज खालिसपुर के छात्र व छात्राएं अब प्रोजेक्टर से पढ़ाई करने के साथ गर्मी के दिनों में ठंडा पानी पीकर अपने प्यास बुझायेंगी। यह सब मुमकिन हुआ है करखियाव स्थित उद्यमियों के प्रयास से।
खालिसपुर स्थित उक्त स्कूल में बच्चों के लगन और परिश्रम को देखते हुए एक स्मार्ट क्लास बनाने के क्रम में एग्रो पार्क के उद्योगपतियों ने मिलकर प्रयास किया और उसी क्रम में शनिवार को एक प्रोजेक्टर लगाने के साथ एक आरओ वाटर कूलर लगाया। उक्त दोनों का लोकार्पण विद्यालय में आयोजित एक समारोह एक दौरान किया। इस दौरान छात्र छात्राओं और अभिभावकों के संग विद्यालय परिवार ने उद्यमियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान प्रेमबहादुर सिंह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डी डी शुक्ला, उद्योगपति मनोज मद्देशिया, शुभम अग्रवाल, आंनद अग्रवाल ने समारोह को संबोधित किया। अंत मे श्रीप्रकाश मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
रिपोर्ट-:दीपक कुमार सिंह चोलापुर वाराणसी