वाराणसी /रोहनिया- क्षेत्र ब्लॉक आराजीलाइन के प्रधान संघ के अध्यक्ष तेजनाथ पटेल के नेतृत्व में सभी प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक किया जिसमें ग्राम प्रधान रूपापुर के प्रधानपति के विरुद्ध शिकायत कर्ता के कहने मात्र से बिना जांच कराएं जिलाधिकारी द्वारा त्वरित करवाई किए जाने पर प्रधान संघ में काफी आक्रोश हुआ वही प्रधान संघ के अध्यक्ष तेजनाथ पटेल ने कहा कि जिला अधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा सार्वजनिक जगह पर हम प्रधान भाइयों को बार-बार दोषी कहीं जेल भेजने की धमकी देते हैं हम सम्मानित प्रधान गांव के विकास के लिए निरंतर प्रयास करते हैं ,तथा जिला अधिकारी के आदेशों का हम लोग पालन भी करते हैं परंतु हर मीटिंग में जेल भेजने की धमकी देते हैं जिसका हम प्रधान संघ के लोग इसका विरोध करते हैं रजत प्रधान संघ के लोगों ने निर्णय लिया है कि इस संबंध में SDM राजातालाब को ज्ञापन देकर चेतावनी देते हुए जिला अधिकारी द्वारा अपने व्यवहार में परिवर्तन नहीं किया तो हम प्रधान संघ पूर्ण रूप से विकास कार्य का बहिष्कार करने की चेतावनी दिए।
राजातालाब एसडीएम ने आश्वासन दिया कि इस पर हम जल्द ही कार्रवाई करेंगे
बैठक में उपस्थित संतोष वर्मा गोपाल यादव गौरीशंकर कचरा देवी शिव जानकी प्रतिमा सिंह फूलचंद पाल कमलेश राकेश वर्मा विजय पटेल इत्यादि काफी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।।
रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी