उत्तरायणी मेले का सीएम धामी ने किया उद्घाटन, सांस्कृतिक झांकियों ने बांधा समां

बरेली। बरेली क्लब के मैदान मे तीन दिवसीय उत्तरायणी मेले का भव्य उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांगवेद संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने श्लोक वाचन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उत्तरायणी जन कल्याण समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस मेले में आकर बहुत खुशी हो रही है। मैं पहले भी आया हूं। यह मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है जो परंपराओं को एक पीढ़ी से दूसरे पीढी तक पहुंचाती है। यह समाज के समागम का भी माध्यम है। साथ ही लोककलाओं के प्रदर्शन, नई पीढ़ी से परिचित कराने का माध्यम है। ग्रामीण उद्योग को प्रचारित करने में यह अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों का विकास हो रहा है। हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा कारीडोर बनाया जा था है। उत्तराखंड में धार्मिक स्थल हैं, देवताओं की भूमि है, और अब राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है। उत्तरायणी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित 29वां उत्तरायणी मेला 9 से 11 जनवरी तक चलेगा। इस मेले में उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी। इससे पहले गुरुवार को सुबह कोतवाली के सामने अंबेडकर पार्क से महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रंगयात्रा को रवाना किया। रंगयात्रा में पर्वतीय समाज की झांकियां के दर्शन हुए। देवी नंदा सुनंदा के भजन गाते हुए उत्तराखंड से जुड़े पहाड़ी समाज के लोग नाचते झूमते रंगयात्रा में शामिल हुए। रंग यात्रा में छोलिया कलाकारों के नृत्य कौशल को देखकर सभी मुग्ध हो गए। बरेली क्लब मैदान में रंगयात्रा का स्वागत किया गया। वहां देवी नंदा सुनंदा की विधिविधान से आराधना हुई और इसके साथ ही मेले का विधिवत आगाज हो गया। इस रंगयात्रा में उत्तराखंड की संस्कृति को भव्य झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। पारंपरिक वेशभूषा और लोकगीतों की धुनों पर झूमते लोग मेले का आकर्षण बढ़ा रहे थे। तीन दिवसीय उत्तरायणी मेले के उद्घाटन के दौरान, मेयर उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, सांसद छत्रपाल गंगवार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *