उत्तराखंड:यूथ फाउंडेशन द्वारा मुफ्त आर्मी ट्रेनिंग चयन कैम्प का आयोजन

उत्तराखंड : जनपद पाैडी गढ़वाल के बीरौखाल विकास खंड के आस पास के आर्मी इच्छुक युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। यूथ फाउंडेशन द्वारा कर्नल अजय कोठियाल के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे मुफ्त आर्मी ट्रेनिंग चयन कैम्प का 28 मई को राजकीयं इंटर कॉलेज बैजरौ मे कैम्प हेतु युवाओं का चयन किया जा रहा है। जिसका समय प्रातः 7 बजे से किया जाएगा। आर्मी में जाने के इच्छुक युवा कैंपो में पहुँच कर अपने भविष्य को स्वर्णिम बना सकतें हैं । इस कैम्प में 3 माह का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसका पूरा ख़र्च कर्नल अजय कोठियाल द्वारा संचालित यूथ फाउंडेशन द्वारा निर्वहन किया जाता है। अब तक इन कैंपो से 7500 युवाओं का आर्मी में चयन हो चुका है।
यूथ फाऊंडेशन कर्नल अजय कोठियाल kc sc vsm द्वारा संचालित किया जा रहा है। कर्नल कोठियाल द्वारा अभी तक 8300 बेरोजगार युवाओं को अपने खर्चे पर फ्री मे ट्रेनिग दी गयी है जिससे लगभग4500 बेरोजगार युवाओं को भारतीय सेना में जाने का अवसर मिला तथा लगभग 3000 युवक पैरा मिलिट्री जैसे BSF CISF ITBP SSB Police मे गये। वर्तमान मे कर्नल कोठियाल द्वारा 8 कैप चलाये जा रहे है। कुमाऊं मे पानागड़ उत्तरकाशी मे कंवा गांव मे – टिहरी गढ़वाल के चौरास मे पौडी गडवाल के श्रीनगर मे चमोली मे नागनाथ प़खरी रूदृप्रयाग मे अगस्तमुनी और गुप्तकाशी RSS camp देहरादून मे सेलाकुई के रूद्रपुर मे व सरढार भगवान सिग मेडिकल कालेज मे है । इसमे जाने के लिए युवाओं की आयु 17 से 21
वर्ष होनी चाहिये साथ ही दसवीं में 45 प्रतिशत अंक या इंटरमीडिएट पास होना चाहिए।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *