उत्तराखंड: सहसपुर में अवैध मार्फिन के साथ एक गिरफ्तार

उत्तराखंड- जनपद देहरादून के सहसपुर पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में सहसपुर थानाध्यक्ष ने अपनी टीम सहित आज एक और नशाखोर को दस ग्राम अवैध मॉर्फिन के सहसपुर थाना क्षेत्र स्थित तिमली से गिरफ्तार किया।
देहरादून के युवाओं के बीच बढ़ते नशे की लत के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में अलग अलग थानों में संदिग्धों पर नज़र बनाये रखने के निर्देश जारी किये है। जिसने आये दिन सहसपुर थाना पुलिस द्वारा कोई न कोई अभियुक्त नशे की खेप के साथ गिरफ्त में आ रहे है।

आज सहसपुर स्थित तिमली में चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ व थाना टीम ने सुपर स्प्लेंडर वाहन संख्या UK16A 7996 सवार अकरम(31) पुत्र अशरफ निवासी ग्राम जीवनगढ़ थाना विकासनगर को दस ग्राम अवैध स्मेक(मॉर्फिन)जिसकी कीमत 50 हज़ार रूपए है,के साथ गिरफ्तार किया। इसी के चलते सहसपुर ने पिछले एक महीने में दर्जनों भर नाशाखोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

अभियुक्त अकरम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह राज मिस्त्री का काम करता है। पर ज़्यादा पैसे कमाने के लालच में उसने नशा बेचने का काम करने की सोची, इसलिए वह मिर्जापुर से सस्ते दाम पर स्मेक लाकर विकासनगर,सहसपुर एवं आसपास में पढ़ने वाले स्टूडेंट आदि को मोटे दाम में बेचता था।

अभियुक्त ने कई अन्य तस्करों के विषय में भी पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी है। पुलिस द्वारा अभियुक्त का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया गया है जिसे कल न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
– इंद्रजीत सिंह असवाल
पाैडी गढ़वाल उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *