उत्तराखंड युवा शक्ति संगठन ने की रेप, हत्या जैसे संगीन अपराध के आरोपियों को फांसी दिए जाने की माँग

उत्तराखंड/देहरादून- उत्तराखंड जनपद देहरादून के गांधी मैदान से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध किया। युवा शक्ति संगठन ने पिछले कुछ समय से नाबालिग बालिकाओ और महिलाओं के साथ एक के बाद एक लगातार होने वाले रेप हत्या जैसे संगीन अपराध के मामलों में आरोपियों को फांसी की सज़ा दिये जाने की माँग की और इन मामलों में सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा के विरोध में और उत्तरकाशी की नाबालिग बच्ची के रेप हत्या के आरोपी को फांसी की सज़ा दिये जाने की माँग को लेकर युवा शक्ति संगठन ने बिभिन्न सामाजिक संगठनो के साथ मिल कर देहरादून के गाँधी पार्क मैदान से घंटाघर चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला |

कैंडल मार्च में राकेश नाथ के साथ युवा शक्ति संगठन के कई सदस्य व .उत्तराखंड संघर्ष समिति. देहरादून के युवाओं समेत अनेको संगठनो के प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।विशेषकर महिलाओं की बड़ी संख्या रही। महिलाओं में वाे महिलाएँ जाे सरकार व सिस्टम से लड रहें हैं उनमें उत्तरा बहुदुणा पंत शीला रावत प्रियंका सिंह असवाल ने कैंडल मार्च में सभी ने मौजूदा बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था और दिनोंदिन नाबालिग बच्चियों और महिलाओं के साथ होने वाले रेप और हत्या की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और रेप हत्या के आरोपियों के खिलाफ सरकार द्वारा सही ढंग से केस न चलाने के आरोप लगाए।

कैंडल मार्च में निम्न मांगे सरकार से की।
1) पिछले 1-2 वर्ष में नाबालिग बच्चीयों एवं महिलाओं के साथ हुए रेप और हत्या के सभी मामलो के लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया जाएं
2) इन सभी मामलो को स्पीडी ट्रायल चलाकर एक माह के अंदर दोषियो को फाँसी की सजा दी जाये।
3) उत्तराखंड में महिलाओं की सुरक्षा हेतु ठोस कानून बनाया जाये।
4) दूसरे प्रदेशों से बाहर से काम धंधे के लिये उत्तराखंड में आने वाले लोगों का सत्यापन अनिवार्य किया जाएं और इसके लिये कानून बनाएं जाएं।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *