उत्तराखंड में विकास याेजनाआें का सच : पिछले 18 साल में सुनीता देवी पर नही पडी सरकार की नजर

पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जिला रुद्रप्रयाग के तहसील जखोली के गाँव पोठी की गरीब सुनीता देवी 18 सालो से जिस गरीबी हाल से गुजर रही है काश हमारे अधिकारी,जनप्रतिनिधि व समाज सेवी भी जमीनी हकीकतों पर भी विश्वास करे न कि नकली वाहवाही की तालिया ही बजाते रहे?

कुछ दिनों पहले ही जनपद रुद्रप्रयाग को दिल्ली मे प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य पूरा करने पर प्रथम पुरुस्कार भी मिल गया जो कि अच्छी बात है मगर सवाल तो जमीनी हकीकत से जुडे आज भी सामने खड़े है। यहॉ के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत,जिला पंचायत , सदस्यो की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहें है?
इस महिला के पास इस चकाचोंद दौर मे शौचालय, मकान,गोशाला और उज्ज्वला तक की कोई सुविधा नही है। तो करोड़ो रुपयों के नकली हाई फाई प्रचार किसके लिए? कौन करेगा ईमानदरी से जांच जनप्रतिनिधियो और अधिकारियों की कार्यप्रणाली की।
स्थानीय समाजसेवी सत्यपाल नेगी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस महिला को इन सुविधाओं दूर रखने वालो पर कार्यवाही हो साथ ही जिन 27 लोगों को आवास मिले उनके नाम व पते भी सार्वजनिक किये जाये। 339 गाँवो मे मात्र 27 ही लोग इस योजना के पात्र मिले। कब इनकी सूची तय हुई थी।इसकी जानकारी भी सार्वजनिक की जाये।जिससे पता लगें कि क्यों नहीं दिखे इन योजनाओं के पात्र लोग।

– पौड़ी गढ़वाल से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *