पौड़ी गढ़वाल-उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के विकासखंड जयरीखाल के 12 गांव का एकमात्र मातृ शिशु कल्याण केंद्र कांडाखाल पम्प हाउस सतपुली सिसलडी मोटर मार्ग पर स्थित है 12 गांव की गर्भवती माताएं शिशु यहां पर टीकाकरण ही तो आते हैं लेकिन विगत 2 वर्षों से यह केंद्र पूरी तरह बंद है। यहां पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं रहता। अब बात आती है टीकाकरण की टीकाकरण यहां पर भगवान भरोसे ही लटका हुआ है। जेरी खाल चिकित्सालय से माह में एक बार यहां पर टीकाकरण हेतु एक एएनएम भेजी जाती है इस दिन यदि कोई टीकाकरण से छूट गया तो उसका टीका भगवान भरोसे ही रहता है। क्योंकि यहां से जेरी खाल चिकित्सालय 44 किलोमीटर दूर है और समय-समय पर गाड़ियां न मिलने के कारण स्थानीय व्यक्ति वहां तक टीकाकरण के लिए नहीं पहुंचते।
इस बाबत कई बार स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाता रहा है लेकिन विभाग आंखें मूंदे बैठा हुआ है राज्य सरकार से एवं स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध है कि वह कांडाखाल कोरिया में एएनएम सेंटर में एएनएम को तैनात करें अन्यथा क्षेत्रवासियों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
– पौड़ी गढ़वाल से इन्द्रजीत सिंह असवाल