उत्तराखंड भूलेख संवर्गीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर भू लेख कर्मचारी 2 दिवसीय धरने पर

उत्तराखंड/ सतपुली – उत्तराखंड भूलेख संवर्गीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 22 व 23 मार्च 2021 को कार्य बहिष्कार किया गया ।महासंघ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड को प्रेषित अपने पत्र संख्या 10 52/ 6-133 (2 -17 -18 ) में 9 फरवरी 2021 जो तहसीलों में कार्यरत प्रसासनिक अधिकारियों को तहसीलदार का कार्य संपादन विषय में था।

सरकार द्वारा प्रसासनिक अधिकारियों को तहसीलदार का कार्यभार संभालने के आदेश को निरस्त करने के आदेश जारी न करने पर दिनांक22/23 मार्च को तहसील सतपुली मुख्यालय में कार्य वहिष्कार किया गया।

सभी कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनकी मांग न मानी गई तो 1 अप्रैल 2021 से अनिष्चित कालीन कलमबंद कार्य वहिष्कार के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राजस्व परिषद की होगी

धरने पर बैठे कर्मचारियों ने तहसीलदार सुधा डोभाल को पत्र के माध्यम से अपनी मांगो की सूचना दी।धरने में 11 कर्मचारी मौजूद थे।

– पौडी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *