पौड़ी गढ़वाल-उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल में आज उत्तराखण्ड क्रान्ति दल जिला इकाई पौड़ी के पाबौ ब्लॉक कार्यकारिणी की का गठन किया गया, कांग्रेस के नेता व ग्राम प्रधान गडिगाव दरबान सिंह अपने समर्थकों के आज साथ युकेडी मे शामिल हुए साथ ही उन्हे पाबौ ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध नियुक्त किया गया, नवनियुक्त दरबान सिंह ने कहा की उत्तराखण्ड के पतन का कारण दोनों रास्ट्रीय पार्टियां ही रही हैं।जिससे क्षुब्द हो कर उन्हे ये एहसास हुआ कि अब समय आ गया है कि अपने क्षेत्रिय संगठन को मजबूत किया जाय, क्योंकि विकास और क्षेत्र का उत्थान के लिये क्षेत्रीय पार्टी की अत्यन्त आवश्यक्ता है साथ ही वरिष्ठ आन्दोलनकारी और पूर्व विधनसभा प्रत्याशी भारत भूषण पोखरियाल (शाश्त्री) भी सक्रिय तौर पर साथ आये, और पुनः युकेडी को मजबूत करने की बात कही,वे पुरव मे कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं, जिलाध्यक्ष सुबोध पोखरियाल ने कहा की सत्तारुढ पार्टी से बड़ी संख्या मे जनता का मोह भंग हो रहा है, आज आम आदमी अपने को ठगा सा महसूस कर रही है कांग्रेस की निस्क्रियता से क्षुब्द जनता स्वयं क्षेत्रिय संगठन युकेडी का रुख कर रही है जो कि भविष्य के लिये शुभ संकेत हैं, राज्यआन्दोलनकारी शशि प्रकाश पोखरियाल ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर युकेडी के संगठन मन्त्री मनमोहन पन्त, जिला प्रवक्ता भाष्कर बहुगुणा, कोट ब्लॉक अध्यक्ष सुमन रावत, पंकज बड़ेरी, प्रदीप नेगी, संजय ढौढ़ियाल, अनिल रावत,पंकज नेगी,दिग्विजय सिंह,अरविंद, नीरज पोखरियाल, नवीन सिंह गुसाईं,श्रीराम, आदि मौजूद रहे।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट