उत्तराखंड: जनपद टिहरी गढ़वाल घनसाली विकासखंड के ग्राम सभा चमियाला केमर के वर्तमान ग्राम सभा प्रधान चरण दास लगभग 8 दिनों से है लापता लास्ट बार उन्हें चंबा में देखा गया था ग्राम सभा प्रधान के घर वालाें का कहना है कि वे 31 मार्च को सुबह घर से गये उन्होंने घर वालाें काे उस दिन से कांनटेकट नही किया उन्होंने काली पैंट काली जैकेट पहन रखी है जैकेट पर सफेद धारियां है सभी जगह प्रधान जी की खाेजबीन की जा रही है।
-इन्द्रजीत सिंह असवाल