उत्तराखंड के निकाय चुनाव में मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

*मंगलौर-लंढौरा-झबरेड़ा-भगवानपुर-कलियर में जमकर पड़े वोट

रूडकी/हरिद्वार- मंगलौर-लंढौरा व आसपास के नगर निकायों चुनाव में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का जमकर प्रयोग किया। सभी जगह मत प्रतिशत बढ़ा है। मंगलौर नगर पालिका में 81 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। लंढौरा नगर पंचायत में सबसे अधिक 89.76 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
नगर पालिका मंगलौर नगर पंचायत लंढौरा, झबरेड़ा,कलियर ओर भगवानपुर में सुबह आठ बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ तो मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। मंगलौर नगर पालिका में इस बार 81 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है मतदान शाम सात बजकर पचास मिनट पर संपन्न हुआ। दुसरी तरफ झबरेड़ा नगर पंचायत के निर्वाचन अधिकारी पंकज पाठक ने बताया कि झबरेड़ा में 85.87 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि शाम छह बजकर चालीस मिनट पर यहां पर मतदान संपन्न हुआ। इसके अलावा लंढौरा में सबसे अधिक 87.76 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे मतदान संपन्न हुआ भगवानपुर नगर पंचायत में इस बार पहली बार नगर पंचायत के लिए वोट डाले गए। यहां पर 83.92 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया साथ ही कलियर नगर पंचायत में भी पहली बार चेयरमैन पद के लिए वोट डाले गए। यहां पर 85.3 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। निर्वाचन अधिकारी मनविन्दर कौर ने बताया कि रात्रि आठ बजे मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। मंगलवार को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *