उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड की शांत माहौल में शराब जैसा डंक लग चुका है। कोलगाड़ में अवैध रुप से शराब बिक रही है। पुलिस की छापेमारी में करीब 80 पेटी शराब भी पकड़ी गई थी मगर सुनने में आया कि यह मात्र 10% शराब थी बाकी तो पहले ही ठिकाने लग चुकी है। जिल्ला पौड़ी का यह सुदूरवर्ती इलाका मूलभुत सुविधाओं से वंचित तो है ही मगर नशाखोरी का अड्डा भी है। जनता विद्यालय समीप ही है जिससे युवा वर्ग नशे का आदी हो रहा है। आज एक महिला ने सरकार को व सरकारी तंत्र को यह याद दिलाया कि आप की हर नीति खत्म है। आप नाकारा हो।
ताजा मामला है श्रीमती रेणु ध्यानी पत्नी देवेंद्र प्रसाद ध्यानी ग्राम गडरी,कोलागाड का जिन्होंने अपने पति के शराब की लत की वजह से आज सुबह ज़हर ख़ाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने की सोची। रोज रोज के झगड़ो से तंग व ग़रीबी से लाचार इस महिला ने आसान रास्ता चुना। मगर समय रहते ग्रामीणों को पता चल गया और महिला को सतपुली हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां से डॉ ने कोटद्वार राजकीय चिकित्सालय भेज दिया। महिला की हालत इतनी खराब थी कि डॉ ने कोटद्वार से आज सुबह उन्हें जौलीग्रांट ऋषिकेश भेज दिया। मगर महिला की हालत अभी भी नाज़ुक है।
गौरतलब है कि समूचे क्षेत्र में महिलाओं ने बिगत 15 दिन से शराब के खिलाफ मुहिम छेड़ी है और शराब तस्कर घबराए है मगर लोगों का आरोप है कि पुलिस माफियाओं को पूरा सहयोग कर रही है।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल