उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने महिला पर दर्ज कराया मुकदमा

बरेली। उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बरेली के आईजी रेंज को ई मेल के जरिये शिकायत भेजकर बारादरी थाने मे कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी और उसके मौसा डॉ. आरसी पांडेय आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि वे दोनों मंत्री और उनके पति के नाम का दुरुपयोग कर रहे है। पुलिस ने उत्तराखंड सरकार लिखी लग्जरी कार भी बरामद की है। आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने शिकायत मे कहा कि कल्पना मिश्रा ने अपने आधार कार्ड, पासपोर्ट जैसे व्यक्तिगत दस्तावेजों में केयर ऑफ के तौर पर उनके पति गिरधारी लाल साहू का नाम और मंत्री के बरेली स्थित आवास का पता दर्ज करा लिया है। वह उनके नाम व पद का दुरुपयोग कर धन उगाही करने के साथ ही जनमानस मे दबदबा बनाती है। मंत्री के मुताबिक महिला ने उनके बरेली स्थित आवास से सात लाख रुपये और उनकी स्वर्ण जणित रुद्राक्ष की माला भी चुरा ली है। रेखा आर्या ने आरोप लगाया है कि कल्पना जिस लग्जरी कार से चलती है। उस पर अवैध रूप से उत्तराखंड सरकार का बोर्ड, हूटर, नीली एवं लाल बत्ती लगा रखी है। महिला और उसका कथित मौसा डॉ. आरसी पांडे कई तरह के गलत धंधों में लिप्त है। मंत्री ने आशंका जताई कि दोनों के तार किसी बड़े आपराधिक गिरोह से भी जुड़े हो सकते हैं। वे किसी बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकते है। बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय ने कल्पना मिश्रा से पूछताछ की। कल्पना ने बताया कि चोरी और धोखाधड़ी की बात गलत है। वह पप्पू गिरधारी की कंस्ट्रक्शन फर्म में मैनेजर के तौर पर काम करती है। उनके घर में परिवार के सदस्य की तरह ही रेखा आर्या व पप्पू गिरधारी के साथ रहती है। इसलिए आधार कार्ड व अन्य प्रमाणपत्रों पर पता भी वहीं का लिखवा लिया है। इसकी तस्दीक कर ली जाए। आईजी रेंज बरेली डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या की ओर से ई मेल व मेसेंजर के जरिये मिली शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपों की सत्यता परखकर कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *