सहारनपुर – उत्तर प्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से चुनाव कर अध्यक्ष पद पर शेषराज तोमर और सचिव पद पर मुकेश त्यागी को निर्वाचित किया गया है, शनिवार को तहसील सदर सभागार में शुरू हुई बैठक में राजस्व निरीक्षक संघ की समस्याओं और अग्रिम योजनाओं पर चर्चा के बाद कराए गए चुनाव में नई कार्यकारिणी को लेकर बिना वोटिंग कराए चुनाव अधिकारी अनिल पंवार व नीरज भारद्वाज की देखरेख में शेषराज तोमर को अध्यक्ष, बाबूराम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेंद्र शर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष, मुकेश त्यागी को सचिव, यजपाल सिंह उपसचिव, मनोज शर्मा कोषाध्यक्ष, राकेश सैनी लेखा परीक्षक सर्व सम्मति से बनाया गया है। उक्त घोषणा के बाद बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने एक दूसरे को फूल माला पहना कर बधाई देते हुए कहा कि बिना भेदभाव संगठन के बैनर तले एकजुट होकर कार्य किया जाएगा।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी