गाजीपुर- उत्तर प्रदेश के राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष व उनकी टीम ने सैदपुर क्षेत्र के हथौड़ा गांव में कोटे की दुकान, औड़िहार स्थित प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिड-डे-मील व एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। हथौड़ा में महिलाओं ने कार्ड न होने की शिकायत की तो सप्ताह भर में कार्ड बनवाने का निर्देश अध्यक्ष ने डीएसओ को दिया। औड़िहार में विद्यालय पर दोनों से मिड-डे-मील न बनने व किचन के पास काफी गंदी मिलने पर उन्होंने दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निलंबित करने का निर्देश फोन से बीएसए श्रवण कुमार को दिया। एफसीआई गोदाम पर मिली कमियों को दूर करने करने का निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारी को दिया।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर