उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने किया नमो वन का लोकार्पण

कानपुर- राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनन्दीबेन पटेल द्वारा आज ट्रैफिक चिल्ड्रेन पार्क, विजयनगर में कानपुर नगर निगम द्वारा जापानी मियावाकी पद्वति से 08 स्थानों पर शनेश्वर मन्दिर स्थित ग्रीन बेल्ट, ट्रैफिक चिल्ड्रेन पार्क विजय नगर, अम्बेडकर पार्क पनकी, जागेश्वर अस्पताल परिसर, विजय नगर स्थित ट्रैफिक चिल्ड्रेन पार्क पार्ट-2, रतन शुक्ल इण्टर कालेज स्थित मैदान, गुफ्तार घाट के समीप स्थित भूमि, सरायमीता गैस प्लान्ट के सामने स्थित मैदान में तैयार किये गये नमो वन का लोकार्पण किया।
महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ने नमो वन के बारे में संक्षिप्त विवरण देते हुये बताया कि जनपद कानपुर नगर में पर्यावरण प्रदूषण को नियन्त्रित करने, पर्यावरण संरक्षण एवं जैव विविधता को मजबूत करने के उद्देश्य से कानपुर नगर निगम द्वारा वर्षा ऋतु 2020-21 में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चार स्थलों पर 100400 पौधों यथा पारस पीपल, जामुन, मौलश्री, अर्जुन, पिलखन, शीशम, गोल्डमोहर, कैजुरिना, सुखचैन, गूलर, आम, अशोक, अमरूद, नीबूू, किन्नो, फाइकस, टिकोमा, चम्पा, कलैण्ड्रा, बॉटल ब्रश, जैट्रोफा, बांस, कनैर, आडू, नाशपाति, शहतूत, करौंदा, मेंहदी, तुलसी आदि प्रजातियों का रोपण कर प्राप्त सफलता के दृष्टिगत वर्ष 2021-22 व 2022-23 में भी चार स्थलों पर 182200 पौधो का रोपण करते हुये अब तक कुल 282600 पौधो का रोपण जापानी मियावाकी पद्वति द्वारा आठ स्थानों पर किया गया।
इस अवसर पर मा0 राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रकृति में वृक्षों व नदियों का एक महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि आज एक बहुत बड़े त्यौहार का अन्तिम दिन है, जिसको हम लोग छठ पूजा के रूप में मनाते है, छठ पूजा नदियों के किनारे की जाती है, यदि हमारे देश में नदियां नहीं होती तो हम यह उत्सव कैसे मनाते। उसी प्रकार हर प्रदेश में हर राज्य में 33 प्रतिशत जंगल होना चाहिए तब जाकर वहां के लोगों को शुद्ध हवा, शुद्ध पानी मिलेगा, प्रत्येक वर्ष 1-2 डिग्री तापमान बढ़ रहा है। पेड़ पौधों को बचाना और बढ़ाना हमारा कार्य है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के उन श्रमिकों का मैं आभार व्यक्त करती हूं उन्हें धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेहनत कर रोपित किए गए वृक्षों को संरक्षित किया। उन्होंने कहा कि हमारे जो मजदूर भाई बहन हैं उनको जो दायित्व सौंपा जाता है वह उसका भली-भांति निर्वहन करते हैं, जिसका हम लोग लाभ उठाते हैं, तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि उन मजदूर भाई बहनों को सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाये, जिससे वह किसी लाभ से वंचित ना रहे जिसके वह पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हर परिवार को गरीबी से बाहर निकालना है और उनकों अच्छा जीवन देना है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार हर-घर-नल योजना के तहत प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल पहुचाने का कार्य तेजी से चल रहा है। उसी तरह देश को प्रदूषण मुक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन यह तभी सम्भव होगा जब उसमें सभी की सहभागिता होगी। उन्होंने कहा कि हमारी जो विरासत है उसको बचाये रखने के लिये एकजुट होकर कार्य करना पडेगा।
मा0 विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदूषण को कोई रोक सकता है तो वह वृक्ष है, उन्होंने कहा कि यदि हम प्रकृति का सम्मान नही करेंगे तो प्रकृति हमारा सम्मान नही करेगी, प्रकृति में संतुलन बनाये रखने के लिये वृक्षारोपण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमें विरासत में बहुत कुछ मिला है जिसका हम उपयोग कर रहे है, इसलिये हमें अपनी आने वाली पीढी के लिये योगदान देना चाहिये आज हम जो लगायेंगे उसका लाभ हमारी आने वाली पीढी उठायेगी और सबकी यह मंशा होती है कि हमारी आने वाली पीढी स्वस्थ व खुशहाल रहें।
लोकार्पण के पश्चात मा0 राज्यपाल व विधान सभा अध्यक्ष व उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधिगणों द्वारा ट्रैफिक चिल्ड्रैन पार्क में वृक्षारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर सांसद श्री सत्यदेव पचौरी, श्री देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, श्रीमती सरोज कुरील, श्री सुरेन्द्र मैथानी, मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर, नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0 सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *