बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार बार को कस्बा से करीब 200 कावड़ियों का दूसरा जत्था महन्त हरेंद्र गंगवार, बनवारी लाल की अगुवाई मे मध्य प्रदेश उज्जैन महाकाल जलाभिषेक करने के बाद कस्बा को वापस आ गया। कांवरियों के स्वागत मे क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा व मण्डल अध्यक्ष कुलवीर सिंह एवं कस्बा के सैकड़ों लोगों ने शिव भक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर नगर मे चल रहे कांवरियों के लिए भंडारे में जलपान व भोजन नास्ता कराने वालों मे राजकपूर गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, गोविन्द गुप्ता, राजकुमार कश्यप, लोकपाल, मुदित प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव