मध्यप्रदेश,आगर मालवा में मतदाताओ को जागरूकता वैन के माध्यम से जागरूक करने का सिलसिला प्रारंभ है। जागरूकता वैन गांव गाव पहुंचकर मतदाताओ को मतदान के प्रतिदिन जागरूक कर रही है वही ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन के माध्यम से मतदाता वोट डालकर जागरूक हो रहे है। जागरूकता वैन के साथ नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी माल सिंह ने बताया आज 12 अगस्त को तुम्मीछोट, तिवनी, सुंदरदादर, कुरकुचा, मंगठार, मलियागुडा तथा गोरइया में व्हीव्हीपीएटी एवं ईव्हीएम का प्रदर्शन किया गया। जहां नवीन एवं पुराने मतदाताओं ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर व्हीव्हीपीएटी मशीन जिस प्रत्याशी को मत डाला है स्पष्ट रूप से दिखाई दिया है, को देखा। इससे अब मतदाता इस बात के लिए निश्चित होगा कि मैने जिसके पक्ष में मत दिया है मतदान वही हुआ है। व्हीव्हीपीएटी मशीन के प्रति मतदाताओं का जहां एक ओर शकांओ का समाधान हो रहा है वही दूसरी ओर मतदान के प्रति जागरूकता बढ रही है।
राजेश परमार,आगर मालवा