ईवीएम वेयर हाउस का डीएम ने किया निरीक्षण, पानी की हो उचित व्यवस्था

बरेली। शुक्रवार को डीएम रविन्द्र कुमार ने परसाखेड़ा स्थित उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम परिसर मे लोकसभा की मतगणना स्थल एवं ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर उसकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण में मतगणना हेतु निर्धारित सभी हाल साफ सुथरे व व्यवस्था दुरुस्त पायी गयी। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिये गए कि मतगणना के दिन पानी के टैंकर व शौचालय की उचित व्यवस्था रखी जाये। पुलिस अधिक्षक ग्रामीण को निर्देश दिये कि जो भी पुलिस कर्मी मतगणना के दिन ड्यूटी पर लगाये जाये उनके लिये मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ताकर समस्त पुलिस कर्मियों को बढती गर्मी के दृष्टिगत ओआरएस उपलब्ध कराया जाये जिससे कि उन्हे किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके साथ ही हर बैरिकेटिंग के पास एक छोटा टेंट लगवा दे। जिससे कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी छांव में खडे़ हो सके। विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि मतगणना हाल मे जो भी कूलर लगाये जाये उनका कनेक्शन जनरेटर से न कर मेन लाइन से दिया जाये। विद्युत व इंटरनेट की व्यवस्था पूर्णतया सुनिश्चित रखी जाये। हर हाल में कम से कम पांच कूलर लगाकर उसकी लोड टेस्टिंग अवश्य की जाये। मीडिया कक्ष मे कम से कम 200 कुर्सियां, 2 टीवी, वाईफाई, टेबल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *