बरेली। ईद मिलादुन्नबी के लिए शहर में कई जगहों पर सजावट की गई है। अकीदतमंदों में अपने घर को अच्छे से अच्छा सजाने की होड़ लगी है। रविवार को पुराना शहर और सोमवार को कोहाड़ापीर चौक से ईद मिलादुन्नबी के जश्ने में जुलूस निकलेंगे। सैलानी रोड निवासी दानिश रजा, मुजाहिद, शान अहमद बताते हैं कि हम पैगंबर मुहम्मद साहब के यौमे पैदाइश दिन को धूमधाम से मनाते हैं। इसके लिए कई दिनों पहले से घरों से लेकर मुख्य मार्ग, गलियों को सजाया जाता है। जहां से जुलूस निकलते हैं, उन रास्तों को सजाया जा रहा है, लेकिन बारिश की वजह से काम रुका हुआ है। नासिर कुरैशी ने बताया कि कोहाड़ापीर से 16 को मुख्य जुलूस दरगाह आला हजरत प्रमुख सुब्हानी मियां और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की अगुवाई में निकलेगा। घरों से लेकर बाजार, गलियों को रंग बिरंगी झालरों से सजाया जा रहा है। ईद मिलादुन्नबी के लिए घर-घर में तैयारी हो गई है। लोगों ने छतों पर लंबे-लंबे झंडे लगाकर उन पर लाइटिंग करना शुरू कर दिया है। ये लाइट्स जलने के बाद रात में शहर का नजारा कुछ और ही होता है।।
बरेली से कपिल यादव