बरेली। सावन मे कांवड़ यात्रा और ईद पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जोन के सभी जिलों मे अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाया गया है। इस दौरान छह कंपनी, पांच प्लाटून पीएसी तैनात की गई है। वही ईद पर 15 सौ अतिरिक्त ट्रेनी सब इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे। एडीजी पीसी मीना ने बताया कि बरेली जोन मे सावन के दौरान करीब 2600 जत्थे निकलेंगे। इनमें से बरेली में 321, बदायूं में 190, पीलीभीत में 123, शाहजहांपुर 316, मुरादाबाद में 250, बिजनौर में 541, रामपुर में 215, अमरोहा में 643 और संभल में 28 जत्थों की जानकारी मिली है। इनकी सुरक्षा के लिए जिलों की पुलिस के अलावा पीएसी का अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। बरेली के लिए एक कंपनी व एक प्लाटून, दो प्लाटून बदायूं, पीलीभीत शाहजहांपुर में एक-एक प्लाटून, मुरादाबाद में एक कंपनी, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा व संभल में दो-दो प्लाटून पीएसी लगाई गई है। इसके अलावा एक-एक प्लाटून फ्लड पीएसी बदायूं, बिजनौर, अमरोहा और संभल में लगाई गई है। ईद पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिलों को 15 सौ ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अलग से दिए गए है। इनमें से बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बिजनौर व रामपुर को दो-दो सौ और संभल को सौ सब इंस्पेक्टर दिए गए है। इसके अलावा मुरादाबाद मे एक सहायक सेना नायक की भी ड्यूटी लगाई गई है।।
बरेली से कपिल यादव