ईटों से भरे ट्रैक्टर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

बरेली। नैनीताल रोड पर बुधवार की सुबह-सुबह भीषण हादसा हुआ। ईट भरी ट्रैक्टर-ट्राली मे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन मजदूर घायल हो गए। एक घायल मजदूर ने परिवार और पुलिस को मोबाइल से सूचना दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। दोनों शव पोस्टमार्टम भेजे गए। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश मे हाइवे के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में पुलिस लगी है। जानकारी के अनुसार थाना देवरनिया के गांव वशुधारा निवासी दिनेश ने बताया कि 25 वर्षीय जोगिंदर गांव का ही रहने वाला 19 वर्षीय संजीव शिवम, भूपेंद्र, ट्रैक्टर चालक कृष्णपाल के साथ भट्टे पर ईट भरने का काम करते थे। बुधवार तड़के सुबह चार बजे भट्टी से ईट भरकर बहेड़ी की तरफ जा रहे थे तभी अदलपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर पर बैठे 25 बर्षीय जोगिंदर, 19 बर्षीय संजीव की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक सहित कृष्ण गोपाल, शिवम, भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक युवकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भाई दूज पर मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। जोगिंदर की शादी तीन साल पहले नीलम से हुई थी। मौत की खबर सुनते ही नीलम बेहोश हो गई। उधर, पुलिस ने हाईवे पर लगी सीसीटीवी देखकर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *