आंवला, बरेली। जनपद के आंवला मे स्थित मनौना धाम से श्रद्धालुओं को लेकर बरेली लौट रहा एक ई-ऑटो ईटो से भरी हुई ट्रॉली मे घुस गया। जिसमें ऑटो चालक की मौत हो गयी। दो श्रद्धालु गम्भीर और चार घायल हो गये। ग्रामीणों ने बताया कि चालक ऑटो के अगले भाग में फंस गया। मौजूद लोगों ने ऑटो का अगला भाग काटकर चालक को बाहर निकाला। एसआई कैलाश चन्द्र ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे ई-ऑटो से कुछ श्रद्धालु मनौना धाम से बरेली जा रहे थे। आंवला भमोरा रोड के मोहम्मदपुर पथरा गांव में उच्च प्राथमिक विधालय के समीप सडक किनारे खडी ईटों से भरी ट्रॉली मे ऑटो पीछे से घुस गया। जिससे ऑटो चालक समेत तीन लोग गम्भीर घायल हो गये। जवकि 2 बच्चों और 2 महिलाएं घायल हो गयीं। ग्रामीणों ने सभी घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। एसएसआई राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि ऑटो चालक रवि (30) निवासी सुभाष नगर बरेली की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जबकि मेरठ निवासी जौनी, गौरी बाजार देवरिया निवासी रामानी देवी गम्भीर घायल है। अन्य लोग मामूली घायल है।।
बरेली से कपिल यादव