ईट से सिर कूचकर युवक की बेरहमी से हत्या, कार लूट ले गए हत्यारे

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने एक युवक की ईट से सिर कूचकर हत्या कर दी। फिर उसकी कार लेकर फरार हो गए। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। दूसरी ओर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच मे जुट गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव दलपुरा मे शुक्रवार की शाम को मीरानपुर कटरा के कसरक के पास एक युवक का शव मिला। युवक की पहचान दलपुरा के रहने वाले 28 साल के शिवम के तौर पर हुई। उसकी हत्या सिर पर ईट मारकर और गला कसकर की गई है। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद कार लेकर फरार हो गए थे। मायके मे रह रही बहन ने भाई की हत्या का आरोप अपने पति और देवरों पर लगाया। उसने बताया कि पति ने कुछ महीने पहले ही शिवम को बेरहमी से पीटा था। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। दूसरी ओर हत्या की सूचना पर आला अधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दूसरी ओर फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *