कोंच(जालौन)स्थानीय कृषि उत्पादन मंडी परिसर के नीलामी चबुतरे पर अंबेडकर जयंती पर ई नेम दिवस का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन मंडी सभापति सुरेश सोनी भाजपा नेता सुनील शर्मा प्रदीप गुप्ता अजय गोयल अजय रावत ध्रुवप्रताप सिंह निरंजन इस्माइल राइन सुनील लोहिया किसान नेता केदारनाथ निरंजन सिमिरिया चतुरसिंह निरंजन अरविंद निरंजन मंडी सचिव डॉ दिलीप वर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बुजुर्ग गल्ला व्यापारी रामसेवक सुहाने ने की इससे पूर्व मंचस्थ अतिथि का मंडी सचिव डॉ दिलीप वर्मा मंडी निरीक्षक रवि कुमार मंडी निरीक्षक बलवान सिंह मंडी कर्मचारी अजीम खान अशोक सिंह अखिलेश कुमार सुरेश कुमार आशु खान हरिशंकर नगाइच हरीसिंह कुशवाहा रमेश कुशवाहा बलराम सिंह सुमित कुशवाहा विवेक गुर्जर आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर बोलते हुए सुनील सुनील लोहिया अजय गोयल डॉ केदारनाथ सिमिरिया प्रदीप गुप्ता आदि ने अपने अपने विचार रखे।मुख्य अतिथि विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कहा कि सरकार किसानों के हित मे तमाम योजनाएं संचालित कर रही जिसका किसान भाई समय से लाभ उठाएं और कही कोई दिक्कत महसुस हो रही हो तो मुझे अवगत करा सकते है उपजिलाधिकारी सुरेश सोनी ने कहा कि इस ई नेम दिवस का दो साल पूरा हो गया है यह ई नेम दिवस का आयोजन माह की हर 14 तारीख को होता है मंडी सचिव डॉ दिलीप वर्मा ने कहा कि सरकार किसानों के गेंहू खरीद केंद्रों पर 1745 रुपये में गेहूं खरीद रही है और इस वार बीते साल से ज्यादा खरीददारी की गई अब तक चार सौ कुंतल गेंहू की खरीद की जा चुकी है इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा मैसर्स शंकरलाल सुरेशचंद्र के प्रो०दिनेश अग्रवाल मैसर्स गोयल इंडस्ट्रीज के मालिक रामलली अग्रवाल मैसर्स मित्तल ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक वीरेन्द्र अग्रवाल को ई ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा भागीदारी रही जिन्हें शॉल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया और सैयद सगीर अली पुत्र अकबर अली उमरी को सर्वाधिक ई ट्रेड करने पर प्रमाणपत्र देकर कृषक श्री की उपाधि देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर गल्ला व्यापारी अखिलेश बबेले राजकुमार अग्रवाल सन्तोष गिरवासिया विनय अग्रवाल शीलू चाचा दीनू गुप्ता बॉबी पटेल श्याममोहन गुप्ता दिनेश खिल्ली बाले अंशुल मिश्रा पंचम पटेल अरविंद मिश्रा बब्लू अग्रवाल सूरज सिंह यादव सुरेश अग्रवाल लालजी कुशबाहा प्रेमनारायण राठौर श्याममोहन सौंनकिया अजय अग्रवाल विजय गुप्ता भोले हरीश तिवारी विनोद लौना वाले आदि व्यापारी मौजूद रहे किसान मुंगालाल की फसल जल जाने के कारण 15 हजार रुपये की सहायता हेतु चेक प्रदान की गई ।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन