चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के स्थानीय रेलवे पं0 दीन दयाल उपाध्याय के सर्कुलेटिंग एरिया में स्टेट बैंक के एक एटीएम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सिटी मैनेजर प्रशांत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस बाबत सिटी प्रबंधक प्रशांत सिंह ने बताया कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन के निर्देशन में यूनो प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। जिसमें लेनदेन के अलावा बैंकिंग से संबंधित सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। जो व्यक्ति मोबाइल पर यूनो एप्प इस्तेमाल जो भी कोई करेगा उसे बैंकिंग से सबंधित सभी जरूरते पूरी हो जाएंगी। इस एप्प में धोखाधड़ी की उम्मीद ना के बराबर है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने कहा कि उस एटीएम के खुल जाने से ग्राहकों को बहुत सुविधाएं मिलेंगी। लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।इस अवसर पर बैंक के लगभग सभी कर्मचारी व रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।
रंधा सिंह चंदौली