इलमसनगर में कौशल विकास केंद्र स्थित स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

बिहार: समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के इलमसनगर स्थित कौशल विकास केंद्र परिसर में जन शिक्षण संस्थान समस्तीपुर के तत्वावधान में डेंगू एवं मलेरिया का जागरूकता शिविर सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन स्थानीय जिलापार्षद सह लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति के सदस्य स्वर्णिमा सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नागमणि राज, डॉ० रामचंद्र महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर के उद्घाटन के उपरांत जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन है। इसे सुरक्षित रखने के लिए बीमारियों के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। आज के कार्यक्रम के माध्यम से डेंगू और मलेरिया के बारे में जानकारी मिली है। मैं संस्था के अधिकारियों से गुजारिश करती हूं कि आगे अन्य बीमारियों पर भी जागरूक किया जाय। क्षेत्र के लोगों को बीमारी के प्रति सचेत करने के लिए आयोजक को धन्यवाद ज्ञापित किया। डेंगू एवं मलेरिया जैसे घातक बीमारी पर जागरूक करते हुए डॉ० नागमणि राज ने बताया कि ये दोनों बीमारी मच्छर के काटने से होती है। अतः अपने घर के आस पास मच्छर को पनपने न दें। डॉ० रामचंद्र महतो ने लोगों को डेंगू एवं मलेरिया के बचाव की जानकारी देते हुए स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण पर बल दिया। शिविर में दर्जनों की संख्या में आम नागरिक पहुचकर अपना-अपना इलाज करवाया। इलाज के उपरांत उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। कार्यक्रम में एएनएम कुमारी पूनम कर्ण, पिंकी कुमारी, संस्थान के निदेशक अमरदीप कुमार, कार्यक्रम अधिकारी इरसाद आलम, जितेंद्र कुमार सिंह, राम नरेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *