पूंछ/ झांसी – जोरो पर है अधोषित कटौती इमरजेंसी रोस्टिंग के नाम पर की जा रही है बिजली कस्बा क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली से आम जनता त्रस्त हो चुकी है बताते चलें की कस्बा पूछ के सराय पर बने विद्युत उपकेंद्र से लोगों को सही बिजली मिलने की काफी उम्मीद जागी थी लेकिन बिजली विभाग के आंख मिचौली एवं अघोषित कटौती से क्षेत्रीय जन परेशान बने हुए हैं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि स्थानीय विद्युत सब स्टेशन होने के बावजूद भी पूर्ण रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है इमरजेंसी कटौती के नाम पर विभाग द्वारा करीब 2 दिन से रात्रि के समय जोरदार कटौती की जा रही है जबकि संदर्भ में बात करने पर जिम्मेदार कर्मचारी कटौती की जानकारी ना होने की बात बना कर उपभोक्ता को चलता कर देते हैं वर्तमान योगी सरकार की मंशा थी कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 18 से 20 घंटे बिजली आपूर्ति प्रदान की जाए लेकिन इसके विपरीत विद्युत विभाग द्वारा लगातार बिजली की आंख मिचौली से जहां क्षेत्रीय जनता हाला कान बनी हुई है तो वहीं विद्युत विभाग योगी सरकार की मनसा को पलीता लगाने मैं भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं बालकृष्ण मुकेश बब्लेश सत्यम राम कुमार संदीप आदि ने उक्त व्यवस्था को जल्द ठीक करने की मांग की।
– दया शंकर साहू,पूंछ /झांसी