इफ्तार पार्टी का आयोजन कर सामाजिक सौहार्द का दिया परिचय

बिहार /मझौलिया- रविवार की देर शाम मझौलिया वार्ड नंबर 3 में अल्फला वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसके सदर एहतेशामूल हक, कैसियर मैनुद्दीन खान, सेक्रेटरी स्वब आलम ने बताया कि रमजान के महीने में अल्लाह की इबादत करने से अधिक शबाब मिलता है। इफ्तार पार्टी में सैकड़ों रोजेदार व विभिन्न वर्ग के लोगों ने शामिल होकर एकता की मिसाल पेश की। वही सदर एहतेशामूल हक ने बताया कि इफ्तार पार्टी के द्वारा समाज को जोड़ने तथा आपसी भेदभाव को मिटाना है साथ ही हर वर्ष नया संप्रदायिक सौहार्द का संदेश जाता है।
रौनक मुबारक माह रमजान में अब तक 20 वा रोजा मुकम्मल हो चुके हैं। इफ्तार पार्टी के बाद रोजेदारों ने नमाज अदा कर शहर देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी। बताते चलें कि इफ्तार पार्टी में मुसलमान समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर डॉ एस .टी नवी , मुन्ना खा, डॉक्टर शमीम अख्तर, शाकिब अहमद, जैद खान, अरमान अली सज्जाद खान, बाबू खाव, गौहर इकबाल, जैद खान, शाकिब अहमद,फारूक आलम आदि उपस्थित रहे।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *