इनामी हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच में बीएसएफ जालंधर विजयी

आजमगढ़ – उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के तरवां स्थित चौरी बेलहा महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर चल रही चतुर्थ स्व चंद्रदीप सिंह अखिल भारतीय इनामी हॉकी प्रतियोगिता के छठवें दिन फाइनल मैच हावड़ा यूनियन कोलकाता और बीएसएफ जालंधर के बीच खेला गया । इस मैच में बीएसएफ जालंधर ने हावड़ा यूनियन कोलकाता को 05 -00 से हरा दिया ।
फाइनल मैच के एक तरफा मुकाबले में बी0 एस0 एफ0 जालन्धर की तरफ से खेल के पहले मिनट में ही पहला मैदानी गोल कर विजय का आगाज कर दिया | इसके बाद निरन्तर एक के बाद एक बी0एस0एफ0 जालन्धर के खिलाडियों ने चार और गोल किया ।प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार रेंजर सायकिल बी0एस0एफ0 जालन्धर के हितेन्द्र सिंह को दिया गया ,जबकि मैन आफ द मैच का पुरस्कार रमनप्रीत सिंह को ट्राफी व चांदी का सिक्का प्रदान किया ।इस प्रतियोगिता में उपविजेता टीम को चालीस हजार रूपया व ट्राफी तथा विजेता टीम को साठ हजार रूपया व विजेता ट्राफी मुख्या अतिथि के कर कमलों से प्रदान किया।आपको बता दें कि इनामी प्रतियोगिता की नकद राशि आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ‘‘ गुड्डू ’’ के द्वारा प्रत्येक वर्ष अपने पिता स्व0 राजेन्द्र मिश्र की स्मृति प्रदान किया जाता है |आयोजन समिति के मुताविक 6 दिवसीय हाँकी की अखिल भारतीय प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों की कुल 23 टीमों ने भाग लिया और कुल 22 मैच खेले गए |

*क्षेत्र की सहभागिता से तरवां की हाँकी खेल को मिलेगी ऊंचाई-विजय भूषण -डीआईजी*

इस खेल समारोह के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आज़मगढ़ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक विजयभूषण ने आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि आजमगढ़ तरवा में ऑल इंडिया हाँकी की तैयारी जिस तरीके से की गई है इस खेल का बहुत उज्जवल भविष्य है क्योंकि क्षेत्र के एक-एक लोगों की सहभागिता इस बात का प्रमाण है | पिछली बार का मैच मिट्टी के मैदान पर हुआ था | इस बार घास का मैदान है | उन्होंने कहा कि जब मुझे घास के ग्राउंड की बात बताई गई तो मुझे विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब मैं पहुंचा और घास का ग्राउंड देखा तो मैं आश्चर्यचकित रह गया | उन्होंने स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आयोजन बधाई दिया और कहा कि अगर लोगो का इसी तरह सहयोग रहा तो यहां स्टोटर्फ भी लग जाएगा | उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया | सभी का सहयोग रहा तो तरवां के खिलाडी भी देश में करेंगे आजमगढ़ का नाम रोशन-प्रभाकर सिंह प्रतियोगिता के सचिव प्रभाकर सिंह ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इस हाँकी को रोजगार से जोड़ना चाहते हैं ताकि जो लोग इस खेल से जुड़े हैं उन्हें रोजगार मिलने में आसानी हो |उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि जिस तरह पिछले 6 वर्षों से क्षेत्र की जनता ने सहयोग किया है अगले 5 वर्षों तक यदि इसी तरह सहयोग जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं जब तरवा के खिलाड़ी देश में अपना नाम रोशन करेंगे |

*तरवां में हाँकी, खेल नहीं यज्ञ है-अखिलेश मिश्र “गुड्डू”*

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने महाविद्यालय के संस्थापक प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह की मरने की पूर्व व्यक्ति की गई इच्छा को लेकर शुरू की गयी हाँकी में क्षेत्र के लोग जिस तरह सहयोग कर रहे है और सी बी एकेडमी में जो बच्चे हाँकी का प्रशिक्षण ले रहे हैं वह एक दिन आजमगढ़ सहित पूरे देश का नाम रोशन करेंगे | उन्होंने कहा कि खेल नहीं है कि यज्ञ है जिसमें क्षेत्र के एक एक लोगों ने अपनी आहुति दी है | इसके पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय भूषण का आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा गुड्डू और सचिव प्रभाकर सिंह ने प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया | ने फाइनल के बीएसएफ के खिलाड़ी और हावड़ा यूनियन कोलकाता के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनसे हाथ मिलाया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी | उन्होंने शांति का प्रतीक कबूतर को उड़ा कर फाइनल मैच शुरू करने का संकेत दिया | अवसर पर लाइफ लाइन के संचालक डाक्टर पियूष सिंह यादव,चंचल यादव ,राणा प्रताप सिंह ,रामानन्द राजभर राजेश्वर मिश्रा ,देवेन्द्र सिंह , रामाशिष सिंह ‘‘गुड्डू ’’ गोपाल यादव आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *