बरेली। बुधवार को पौधारोपण जन आंदोलन कैंट मे शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में डॉ अरुण कुमार वन राज्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे। बरेली की मंडलायुक्त इस कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रूप मे मौजूद रही। वन विभाग के सहयोग से रोटरी क्लब बरेली साउथ और इनरव्हील क्लब बरेली साउथ के सदस्यों ने वृक्षारोपण किया। इसमें रोटरी क्लब बरेली साउथ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, सचिव मनोज अग्रवाल, विमल मेहरोत्रा, रमेश वार्ष्णेय, डॉ एसके भारद्वाज, संदीप मेहरा, रोहित जिंदल, मीनाक्षी अग्रवाल, रति गुप्ता, संगीता अग्रवाल, सविता भारद्वाज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इनरव्हील क्लब बरेली साउथ की अध्यक्षा स्वीटी मित्तल, नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, मिली अग्रवाल, मनीषा मेहरा डॉक्टर नीलू मिश्रा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। सभी ने कैंट मे वृक्ष लगाएं और वृक्षों को दो साल तक संरक्षण करने का संकल्प लिया।।
बरेली से कपिल यादव