बिशारतगंज, बरेली। आंवला-अलीगंज रोड पर इस्माईलपुर के समीप इथेनॉल फैक्ट्री में सात अप्रैल को फर्मेंटेशन वायलर टैंक फट जाने तथा आग लग जाने पर झुलसे दोनों कर्मियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो दिन पहले आदेश और सोमवार को चन्द्रहास की भी मौत हो गई। गांव पांडी में दो मौत पर शोक का माहौल बना हुआ है। प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन पीड़ित परिवार को मुआवजा देगा। पिछले दिनों इथेनॉल फैक्ट्री में ट्रायल के दौरान हादसा हुआ था, जिसमें विस्फोट के बाद आग लग गई थी। बॉयलर टैंक फटने के साथ हवा में उड़कर दूर खेत में गिरा था। आग को बुझाने के लिए चार फायर बिग्रेड की गाडियां बुलानी पड़ी थी। उस समय चार लोग आग से झुलस गए, दो गंभीर रूप से झुलसे हुए थे, जिन्हे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से इलाज के दौरान शनिवार को आदेश यादव निवासी गांव पांडी की और इसी गांव के सोमवार को चन्द्रहास पुत्र पिता मुन्ना सिंह यादव मृत्यु हो गई। ग्राम के लोग अभी आदेश की मौत को भुला भी नही पाए, सोमवार तड़के सुबह चन्द्रहास की मौत होने की सूचना आ गई। ग्राम प्रधान रघुवीर सिंह ने बताया कि चंद्रहास के पिता मुन्ना सिंह यादव कस्बा अलीगंज में एक कपड़े दुकान पर नौकरी करते हैं। वह अपने पांच भाईयों में सबसे बड़ा और अविवाहित था। वह पिछले छह माह से इथेनॉल फैक्ट्री में नौकरी कर रहा था। इस मौत से उसकी मां चैना देवी तथा परिजनों का रो – रोकर बुराहाल है। एसडीएम आंवला एन राम ने बताया कि इस्माइलपुर इथेनॉल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में झुलसे चन्द्रहास की मौत पर पीड़ित परिजनों को प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना का पांच लाख रुपए दिया जाएगा। इसके साथ ही फैक्ट्री प्रबंधन भी पीड़ित के परिजनों को 17 लाख रूपयें दे रहा है।।
बरेली से कपिल यादव