इथेनॉल फैक्ट्री मे हुए अग्नि कांड में घायल मे से एक मौत

बिशारतगंज, बरेली। जनपद के आंवला-अलीगंज रोड पर इस्माइलपुर के पास एथेनॉल फैक्ट्री मे 7 अप्रैल को फर्मेंटेशन वॉयलर टैंक फटने तथा आग लगने से दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। उनका बरेली के एक अस्पताल मे इलाज चल रहा था। शनिवार सुबह ढाई बजे उनमें से एक की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पिछले दिनों एथेनॉल फैक्ट्री में ट्रायल के दौरान हादसा हुआ था, जिसमें विस्फोट के बाद आग लग गई थी। बॉयलर टैंक फटकर हवा में उड़कर दूर खेत में गिरा था। आग को बुझाने के लिए चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी थी। उस समय चार लोग आग से झुलस गए, दो को दूसरे दिन इलाज के बाद छुट्टी मिल दे दी गई जबकि दो गंभीर रूप से झुलसे थे। जिन्हे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से इलाज के दौरान आदेश उम्र 27 वर्ष निवासी गांव पांडी की मृत्यु शुक्रवार रात ढाई बजे हो गई। दूसरे साथी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। 10 अप्रैल को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी इस फैक्ट्री का निरीक्षण कर घायलों का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए थे। आदेश की मौत से परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। आदेश परिवार मे चार भाइयों मे सबसे छोटा था। आदेश की शादी 2012 में हुई थी और उसके परिवार में पत्नी के साथ दो बच्चे भी है। आदेश की मौत से पत्नी मीरा बदहवास है। आदेश के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *