बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर मे दरोगा का रुपये लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 46 सेकेंड के वायरल वीडियो मे दारोगा रुपये गिनते भी दिख रहें हैं। उनके सामने सफेद कुर्ता पायजामा मे एक व्यक्ति माेबाइल लिये खड़ा हुआ है। वायरल वीडियो के अनुसार जिस कंम्प्यूटर कक्ष मे दारोगा रुपये गिन रहे है। उससे ठीक सटा हुआ प्रभारी निरीक्षक का कक्ष है। सफेद कुर्ता-पायजामा पहने व हाथ में मोबाइल लिये शख्स व दारोगा के बीच बातचीत होती है। इस बीच दारोगा के हाथ मे रुपये पहुंचते हैं और वह उसे गिनना शुरू कर देते है। पांच-पांच सौ रुपये की नोट गिनते हुए वह वीडियो में कैद हुए। बाहर के किसी व्यक्ति की नजर न पड़े। इसी दौरान दूसरा व्यक्ति उनके सामने खड़ा हो जाता है। रुपये गिनने के बाद फिर बातचीत होती है और दूसरा शख्स बाहर आ जाता है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो फैलते ही जानकारी थाने तक पहुंची जिसके बाद सफाई देने का दौर शुरू हुआ। दरोगा खुद के रुपये गिनने का दावा करने लगे। वीडियो किसने बनाई? यह पता लगाया जाने लगा। फिलहाल जांच मे रुपयों के लेन-देन का असली सच सामने आएगा। इस मामले मे इंस्पेक्टर ने मामले की जानकारी होने से इनकार किया है।।
बरेली से कपिल यादव