फतेहगंज पूर्वी, बरेली। जनपद के थाना फतेहगंज पूर्वी मे तैनात इंस्पेक्टर क्राइम श्यामवीर सिंह यादव का तबादला फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में किया गया। उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने पडेरा के तस्कर छिद्दु खा के लड़के को पकड़ कर उससे रुपए लेकर उसे छोड़ दिया। जब गांव वालों ने यह बात उच्च अधिकारियों को बताई तो एसएसपी ने मामले में जांच की कार्रवाई का आश्वासन देते हुए इंस्पेक्टर क्राइम का तबादला फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र को कर दिया। वही टिसुआ क्षेत्र से जुड़े एक अन्य मामले में भी उन पर रुपए लेकर एक बुजुर्ग को छोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक गैर संप्रदाय का युवक नहाते समय एक युवती के घर में घुस गया और उसके साथ गलत काम किया। जिसके बाद पुलिस द्वारा उसके पिता को थाने ले आया। उस समय इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गौतम छुट्टी पर थे तो इंस्पेक्टर क्राइम श्यामवीर सिंह यादव ने उस युवक के पिता को छोड़ने व उस युवक को न पकड़ने के बदले मे रुपए लिए। उसका भी आरोप उन पर लगा है। इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गौतम के छुट्टी से वापस आने के बाद उन्होंने खुद हल्का इंचार्ज के साथ जाकर मंगलवार रात हरेली चौराहे से से उस युवक तहसीम को गिरफ्तार कर लिया और बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव