बरेली। जनपद के थाने मे तैनात एक इंस्पेक्टर की छवि खराब करने के लिए एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल की गई है। यह पत्र डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और एसएसपी को भी भेजा गया है। अफसरों ने इसमे लगाए आरोपों का खंडन करते हुए आरोपी की तलाश शुरू करा दी है। एसएसपी कार्यालय में यह पत्र चार दिन पहले प्राप्त हुआ था। जिसे थाने के सभी पुलिसकर्मियों की ओर से प्रेषित लिखा था। इसके बाद शुक्रवार को यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया। पत्र में इंस्पेक्टर पर अनर्गल आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। अफसरों ने इसका संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू करा दी है। पत्र के लिफाफे पर एक व्यक्ति का नाम-पता भी लिखा है लेकिन जांच मे वह फर्जी निकला। वही दूसरी ओर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम और सभी पुलिसकर्मियों ने एसएसपी को पत्र भेजकर सभी आरोपों का खंडन किया है। पुलिस की अब तक की जांच मे सामने आया है कि यह पत्र सिटी पोस्ट ऑफिस से भेजा गया है। अब वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर आरोपी की पहचान की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव