बरेली। सोमवार की शाम को एसआरएमएस रिद्धिमा के सभागार मे चतुर्थ रंग महोत्सव इंद्रधनुष में जादू का सूट नाटक का मंचन किया गया। नाटक में नए कपड़ों के शौकीन अरनाखेड़ा के राजा रेशम लाल को दिखाया गया जो कपड़ों के शौकीन है। उनके पड़ोसी राज्य खंडाला के राजा देशबंधु यहां सूचना भिजवा कर उन्हे फैंसी ड्रेस कंपटीशन मे शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। राजा रेशम लाल कंपटीशन जीतने के लिए बेहतरीन सूट बनाने का फैसला करते हैं और इसके लिए देश-विदेश से दर्जियों को बुलवाया जाता है। दर्जियों के वेश में विदेशी ठग भी पहुंचते हैं, जो रेशम लाल को ठगने की योजना बनाते हैं। वे खुद को फैशन डिजाइनर बताते हैं और हर मौसम में पहना जाने वाला और कभी न खराब होने वाला जादुई सूट तैयार करने की बात राजा रेशम लाल से कहते है। वह राजा को बताते हैं कि उनका बनाया हुआ यह सूट केवल ईमानदारों और विद्वानों को दिखता है, मूर्खों को नहीं। राजा खुश होते हैं और उन्हें सूट बनाने का निर्देश देते हैं। कुछ दिन बाद ठग राजा रेशम लाल को सूट पहनाते हैं। जो है ही नहीं। बिना कपड़ों के राजा दरबार में घूमता है, लेकिन मूर्ख कहे जाने के डर से दरबारी और मंत्री चुप रहते हैं। इससे हास्य की परिस्थितियां बनती हैं, लेकिन एक साहसी बालक राजा रेशम लाल के सामने ठगों और कपड़ों की सच्चाई लाता है लेकिन तब तक ठग खजाना खाली कर फरार हो जाते है। इससे पहले कुदेशिया साईं मंदिर की संरक्षक नीता कुदेशिया, चेयरमैन देव मूर्ति, सचिव आदित्य मूर्ति, सुभाष मेहरा, डॉ. प्रभाकर गुप्ता, डॉ. रीटा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ड्रामाटर्जी आर्ट्स एंड कल्चर सोसाइटी के सुनील चौहान निर्देशित और अलखनंदन लिखित नाटक में राजा रेशमलाल की भूमिका में चिरंजीवी, मंत्री की भूमिका में अकरम, चोबदार की भूमिका में करण कश्यप, नौकरानी की भूमिका में मनीषा शर्मा ने अभिनय किया। अभिउदय मिश्रा, प्रदीप कुमार, सुजल कुमार ने ठगों की भूमिका निभाई। अन्य कलाकारों में सचिन कुमार, नकुल मुद्गल, प्रेम कुमार सिंह, भूपेंदर सिंह, राघव शुक्ला रहे। नाटक में संगीत आशिफ अख्तर ने दिया, जबकि लाइट और निर्देशन की जिम्मेदारी सुनील चौहान ने निभाई। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के लोग नाटक देखने पहुंचे।
बरेली से कपिल यादव