इंडिगो एयरलाइंस ने शुरू की नई विमान सेवा:पहले ही दिन विमान फुल होने से कम्पनी उत्साहित

बाबतपुर/वाराणसी- रविवार को लाल बहादुर शास्त्री अन्तराष्ट्रीय हवाईअड्डे से बेंगलुरु के बीच विमानन कम्पनी इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी एक नई उड़ान सेवा का शुभारंभ कर दिया। उड़ान सेवा के पहले दिन 128 यात्रियों को लेकर इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6 ई 113 बेंगलुरु से सुबह 5.15 बजे उड़ान भरा जो सुबह 7.45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। वाराणसी एयरपोर्ट के रनवे पर उतरने के बाद विमान जैसे ही एप्रन की तरफ घुमा उसी समय फायर कर्मियों द्वारा फायर टैंक रोज़न वार द्वारा विमान को वाटर कैनन सल्यूट दिया गया। उसके बाद यही विमान वाराणसी एयरपोर्ट से 6ई115 बनकर 8.30 बजे 175 यात्रियों को लेकर बेंगलुरू के लिए उड़ान भरा।
नई उड़ान सेवा प्रारंभ होने पर इंडिगो एयरलाइंस के स्थानीय कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की। इंडिगो एयरलाइंस के स्थानीय प्रबंधक अभिजीत ने बताया की पूर्व में बेंगलुरु के लिए हमारी सर्विस शाम को थी अब हमने यात्रियों की मांग को देखते हुए सुबह की सेवा शुरू की है l पहले दिन ही हमारी विमान फुल थी |
वही एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार राय ने कहा की बेंगलुरु उड़ान प्रारम्भ होने से वाराणसी-बेंगलुरु के बीच विमान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरलाइंस द्वारा उड़ान सेवा प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने यह भी कहा की एयरलाइंस कम्पनियों से बात चल रही है आगामी दिनों में घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी बढ़ेंगी।बताते चले की वाराणसी से बेंगलुरु के बीच साडी का बड़े स्तर पर कारोबार होता है जिसके सिलसिले में बेंगलुरु से वाराणसी कारोबारी बड़ी संख्या में वहाँ से आते जाते है इसके अलावा धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से भी दोनों शहरो से आवागमन अधिक है।

रिपोर्टर-: महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *