वाराणसी- सारनाथ थाना क्षेत्र के बेनीपुर पोखरा ओमनगर कालोनी के पास एक बैंकिंग कंपनी के एटीएम से देर रात तीन लाख छह हजार रुपये गायब होने का मामला सामने आया है. इस मामले में एटीएम के कैश फील करने वाली एजेंसी के सुपरवाइजर और कर्मचारी को सारनाथ पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बेनीपुर पोखरा ओमनगर कालोनी सारनाथ के पास एक प्राइवेट फाइनेंस और बैंकिंग कंपनी इंडिकैश का एटीएम है. इस एटीएम में शहर की एक एजेंसी को पैसे भरने की जिम्मेदारी दी गई है. मंगलवार की देर शाम को कंपनी से जुड़े कर्मचारी आशीष और दो अन्य लोग जब एटीएम में रुपये भरने पहुंचे और एटीएम को पासवर्ड डालकर खोला तो मशीन के अंदर से 3 लाख 6 हजार रुपये गायब मिले.
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर भी कुछ पुख्ता चीजें नहीं मिल सकीं. इसके बाद एजेंसी के लोगों ने इस बारे में सारनाथ पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने इस प्रकरण में जांच शुरू कर दी है. वही सारनाथ पुलिस ने कंपनी के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी