बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के टीपीनगर मे औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने गैस सर्विस करने वाले दुकान में छापा मारकर मौके से 31 ऑक्सीजन सिलिंडर बरामद किया है। इन्हें बिना लाइसेंस के मेडिकल ऑक्सीजन बताकर बेचा जा रहा था। ऐसे में चंद रुपयों के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। औषधि निरीक्षक अनामिका अंकुर जैन ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक ठिरिया निजावत खां वार्ड-एक निवासी शफीक उर्फ बबलू की टीपी नगर ए-ब्लॉक में अमृत गैस सर्विस नाम से दुकान है। औषधि निरीक्षक अनामिका अंकुर जैन ने सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। यहां बिना औषधि विक्रय लाइसेंस के मेडिकल ऑक्सीजन की अवैध बिक्री की जा रही थी। इतना ही नहीं दुकान पर इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन के सिलिंडर मिले। जिन्हें मेडिकल ऑक्सीजन बताकर बेचा जा रहा था। छापेमारी के दौरान बबलू मौके से फार हो गया। बबलू अपनी दुकान में सीबीगंज के जौहरपुर की फर्म एमएस अमृत गैस के नाम से जारी लाइसेंस का गलत इस्तेमाल कर रहा था। औषधि निरीक्षक ने बताया कि इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन बताकर बेचना बेहद खतरनाक है क्योंकि इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन में अशुद्धियां होती है जो मरीज के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव