बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बिजली विभाग की लापरवाही और उदासीनता लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। रोज ही ऐसी घटनाएं हो रही है। जिसमें तार टूटकर गिरने या एलटी लाइन मे हाईवोल्टेज करंट उतरने से लोगों की मौत होती है लेकिन तब भी बिजली विभाग की नींद नही टूट रही है। जब हादसा होता है तब सुध आती है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को देखने को मिला। कस्बे के जानकी देवी इंटर कॉलेज के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार उस समय टूटकर बच्चों की साइकिल पर गिर गया। जब प्रार्थना हो रही थी। तार गिरते ही चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी देखते ही बच्चों ने भागकर जान बचाई। अगर तार बच्चों के ऊपर गिर गया होता तो बड़ा हादसा हो जाता। कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार लिखित मे लाइन शिफ्ट करने की शिकायत की है। बिजली विभाग कानों मे तेल डालकर बैठा है। शिकायत के बाबजूद लाइन शिफ्ट नही की गई और तार टूटकर गिर गया। अगर लाइन नही हटी तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अभी पिछले दिनों बिजली विभाग की लापरवाही से बीएसएफ कैम्प के जंगल मे तार गिरने से आग लग गई। जिससे करीब चार हजार नये पौधे जलकर खाक हो गए थे।।
बरेली से कपिल यादव