इंग्लिश मीडियम कंपोजिट निपुण स्कूल नवादा बिलसंडी में आयोजित हुआ सोशल साइंस मॉडल कंपटीशन

मीनाक्षी ने बाज़ी मारी, अनिकेत, प्रियांशी और अनामिका ने भी किया अच्छा प्रदर्शन

बरेली। बीएसए संजय सिंह व बीईओ फरीदपुर शीशपाल के निर्देशन में इंग्लिश मीडियम कंपोजिट निपुण स्कूल नवादा बिलसंडी में सोशल साइंस मॉडल कंपटीशन का आयोजन उड़ान सोशल साइंस लैब के प्रभारी अमरीश प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आई सी टी पुरस्कार से सम्मानित और विद्यालय में आईसीटी के इंचार्ज डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में मीनाक्षी ने प्रथम, अनुराग ने द्वितीय, व प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही अनामिका ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है, करके सीखने की आदत, साइको मोटर स्किल, अभिसारी चिंतन, सृजनात्मकता, और परस्पर सहयोग की भावना का भी विकास होता है। प्रतियोगिता में सफल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक जलाल उद्दीन, सहायक अध्यापक डॉ. अखिलेश उपाध्याय, अम्बरीष मिश्रा, प्रीती यादव, कपिल जायसवाल, आशा कुमारी, सुनीता त्रिपाठी, पूजा रानी, संदेश सिंह, लक्ष्मी पाठक, रमा चंदेल, ज्योति यादव, आंगनबाड़ी केंद्र से अनीता, सुनीता, ज्योति आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *