इंग्लिश मीडियम कंपोजिट निपुण स्कूल नवादा बिलसंडी में उड़ान सोशल साइंस स्मार्ट ओपन लैब का शुभारंभ

डॉ. अमित शर्मा ने अपने माता पिता और गुरू की स्मृति में निजी संसाधनों से स्थापित की उड़ान सोशल साइंस स्मार्ट लैब

सहायक अध्यापक अम्बरीष मिश्रा बने स्मार्ट लैब प्रभारी

बरेली। बीएसए संजय सिंह बीईओ फरीदपुर, शीशपाल के निर्देशन में इंग्लिश मीडियम कंपोजिट निपुण स्कूल नवादा बिलसंडी में उड़ान सोशल साइंस स्मार्ट लैब का शुभारंभ किया गया। राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. अमित शर्मा ने अपने माता श्रीमती ऊषा शर्मा, पिता श्री दर्शन कुमार शर्मा और गुरू प्रोफेसर एनएल शर्मा की स्मृति में निजी संसाधनों से उड़ान सोशल साइंस स्मार्ट लैब स्थापित की है। सहायक अध्यापक अम्बरीष मिश्रा को स्मार्ट लैब का प्रभारी बनाया गया है। डॉ. शर्मा ने बताया कि अम्बरीष मिश्रा की रुचि, योग्यता और हुनर के आधार पर ही उनको यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्मार्ट लैब का शुभारंभ ग्राम प्रधान राम रईस, एसएमसी अध्यक्ष सुनीता, इं प्र अ जलाल उद्दीन तथा श्याम बाबू ने ने फीता काटकर किया। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस स्मार्ट लैब में बच्चे विषय संबंधी स्व निर्मित सामग्री, वीडियो, पीपीटी, नक्शे आदि को स्वनिर्मित क्यूआर कोड स्कैन करके प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों एवं ग्रामजनों हेतु भी इस लैब को खुला रखा गया है। विषय संबंधी चार्ट्स, मॉडल्स तथा नोबल्स, ग्लोब, तस्वीरें, सी डी, पीपीटी, क्यू आर कोड्स आदि उपलब्ध है।
डॉ. अखिलेश उपाध्याय, अम्बरीष मिश्रा, प्रीति, जलाल उद्दीन, कपिल, सुनीता, पूजा, संदेश, लक्ष्मी, रमा, ज्योति, आशा, नीरज पटेल एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *