शाहजहांपुर -शाहजहांपुर आसाराम द्वारा यौन उत्पीड़न के मामले में पीड़िता के पिता को परिवार समेत जिंदा जलाने की धमकी मिली है। धमकी के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। खास बात यह है कि आसाराम के गुर्गे ने पीड़िता के घर पहुंच कर अपने हाथों से पीड़िता के पिता को धमकी भरा लेटर दिया है। हालांकि आसाराम का गुर्गा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पीड़िता के पिता ने गोंडा में आसाराम बापू के आश्रम में मिलीलड़की की लाश को बड़ी साजिश बताया है और राष्ट्रीय स्तर की जांच एजेंसी से जांच की मांग की है।
गोंडा में आसाराम के आश्रम में लड़की की लाश मिलने के बाद शाहजहांपुर की रहने वाली पीड़िता के पिता ने परिवार को जिंदा जलाने की धमकी की बात मीडिया को बताई है। पीड़िता के पिता का कहना है कि मैनपुरी का रहने वाला आसाराम का गुर्गा राम सिंह यादव पीड़िता के पिता के ट्रांसपोर्ट पर पहुंचा। पहले वो लगभग 15 मिनट तक सड़क पर खड़ा रहा। उसके बाद दुर्गे ने ट्रांसपोर्ट में घुसकर उसके पिता को पहले एक चिट्ठी दी और मुकदमे में पैरवी ना करने की धमकी देकर चला गया। चिट्ठी में पीड़िता के लिए बेहद अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया। साथ ही आसाराम की जमानत में पैरवी करने पर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी गई। आसाराम का गुर्गा मैनपुरी आश्रम का संचालक रह चुका है। जिसका धमकी वाला लेटर देते हुए वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पीड़िता के पिता का कहना है कि पुलिस को सूचना दी गई और सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराया गया। लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा के नाम पर उन्हें कुछ भी नहीं मिला। पीड़िता के पिता ने परिवार को बड़ा खतरा बताया है। इतना ही नहीं गोंडा में मिली युवती की आसाराम बापू के आश्रम में मिली लाश को उन्होंने बड़ी साजिश बताया है। उनका कहना है कि इसी तरह कई लोगों की हत्याएं आश्रम हो चुकी हैं। पीड़िता के पिता ने मामले में किसी बड़ी एजेंसी से जांच कराने की मांग की है।
– अंकित शर्मा शाहजहांपुर