बिथान /समस्तीपुर-प्रखण्ड के आशा कार्यकर्ता ने विभिन्न गांवों से आकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान में जमावड़ा हो कर सरकार विरोधी नारा बुलंद करते हुए बिथान बाजार की ओर चल पड़ा । आशा कार्यकर्ता का जमावड़ा थाना चौक पर धरना प्रदर्शन में बदल गया । संयुक्त आशा कार्यकर्ता संघ के आह्वान पर, प्रखण्ड इकाई बिथान के द्वारा राज्य व्यापी रास्ता रोको कार्यक्रम के तहत पूर्व महा सचिव वीणा कुमारी की अध्यक्षता में बिथान बाजार के थाना चौक को 12 : बजे से 02 : बजे तक जाम किया गया जाम में सैकड़ों वाहन की कतार लग गई । सभा में एक स्वर से सरकार विरोधी नारे लगाए गए तथा आशा कर्मी को सरकारी सेवक घोषित करने एवं सरकारी सेवक घोषित करने तक 18000 /- (अठारह हजार रुपये ) , मानदेय देने की मांग की गई । अन्यथा आंदोलन को और तेज करने का संकल्प लिया गया । आंदोलन के समर्थन में सीपीएम के नेता कॉमरेड एतवारी मुखिया तथा भाकपा ( माले ) के प्रखण्ड सचिव कॉमरेड सुशील कुमार ने सम्बोधित कर सरकार से जायज मांगों को मान लेने की अपील की । सभा में कुमारी रुणा , मंजू कुमारी ने गीत के माध्यम से सभा को सम्बोधित की । सभा में उपस्थित – पुष्पांजली कुमारी , गीता कुमारी , लक्षमी कुमारी , पूनम देवी , ममता कुमारी , नूतन कुमारी , मीना कुमारी , ज्योति कुमारी , अनिता कुमारी , तारा कुमारी , अमोल कुमारी , सरिया देवी ,कामना कुमारी, ललित कुमारी ,चंदूला कुमारी , मधुमाला कुमारी , इत्यादि सेकड़ो आशा ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया ।
– संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट