आशा कार्यकत्री की खेत में लाश मिलने से फैली सनसनी

आजमगढ़- देवगांव कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी 35 वषीर्य दलित महिला व आशा कार्यकत्री की शनिवार देर रात खेत मे लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वही परिजनों ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की आशंका जताने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए तथा समाचार प्राप्त होते ही भारी संख्या में पुलिस वहां पहुंच गयी। घटना से कुछ दूरी पर मृतका का मोबाइल पड़ा मिला जबकि उसके कुछ वस्त्र व चप्पल भी वहीं रखे हुये मिले। सूचना पाने के बाद भारी संख्या मे पुलिस वहां पहुंच गयी तथा आवश्यक जानकारी प्राप्त करने मे जुट गयी। किन्तु देरी से इनके पहुंचने से बस्ती के लोगों में आक्रोश दिखाई दिया और यह लोग मौके पर एसपी व डीएम को बुलाने की मांग करने लगे। खबर पाकर पुलिस अधीक्षक व एसपी सिटी भी लालगंज आ गये तथा लोगों से बात की । जानकारी के अनुसार एक गांव निवासी विनोद,प्रमोद व संतोष पुत्रगण राम सुफेर तीन भाई हैं। इसमें से बीच के प्रमोद विदेश मस्कट मे रहते हैं तथा उनकी पत्नी घर रहकर घर परिवार व खेती बाड़ी देखती थी। शनिवार को साढ़े 12 बजे के करीब वह मृतका खेत मे नर्सरी उखाड़ने गयी कि देर शाम 6 बजे तक उसके वापस न आने पर पहले परिजन फोन लगाते रहे लेकिन फोन रिसीव न होने पर परिजन उसे ढूंढने हुये खेत तक गये जहां वह मृतावस्था मे पायी गयी। जबकि घटना से कुछ दूरी पर मृतका का मोबाइल व चप्पल के साथ कुछ वस्त्र भी वहीं रखे हुये प्राप्त हुये। मृतका 5 बच्चों की मां है। जिसमें सबसे बड़ी पुत्री आरती(16) अंजलि (12) नंदिनी (9) अभिषेक (6) व अंकित (4) वर्ष के हैं। शव मिलने के बाद तरह तरह की चर्चा व्याप्त हो गई तथा लोग अनुमान लगाने में व्यस्त दिखाई दिये। लेकिन सच्चाई क्या है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। तहरीर देवगांव कोतवाली में विनोद की ओर से दी गई है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस सबंध में एसपी सिटी सुबाष चन्द्र गंगवार ने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल खेत में जो लोग कार्य कर रहे थें उनसे भी पूछताछ किया जायेगा और आस पास के लोगो से भी पूछताछ किया जायेगा। घटना का पर्दाफाश करने को दो टीमों का गठन किया गया है। वही परिजनों ने जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस पर जमकर प्रदर्शन व हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *